हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला चौधरीयान निवासी अरीबा खान ने दिल्ली प्रदेश की न्यायिक परीक्षा में 68 वीं रैंक हासिल की है जिससे अरीबा खान को बधाई देने वालों का तांता लगा है। अरीबा खान जब अपने घर पहुंची तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इंसाफ अली की बेटी अरीबा खान ने पहली ही बार में दिल्ली प्रदेश की न्यायिक परीक्षा में हिस्सा लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की और 68 वीं रैंक हासिल की। जब वह अपने घर पहुंची तो इस दौरान मोहल्लेवासी इकट्ठा हुए लेकिन अरीबा ने कहा कि एक भी महिला इस अवसर पर मौजूद नहीं है। ऐसे में उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि महिलाओं को आगे आने दे जो आज की तारीख में पुरुषों से पीछे नहीं है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103