उद्यमी अमन गुप्ता उठाएंगे उद्यमियों की समस्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दिल्ली के केंद्रीय उद्योग मंत्री से भेंट कर उन्हें जनपद हापुड़ के उद्यमियों की समस्या से अवगत कराएगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता करेंगे।
उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगे हैं कि हापुड़ में इंडस्ट्रीयल एरिया की स्थापना की जाए। हापुड़ उद्योग की सारी जमीन पर विकास शुल्क वसूलता है, जबकि अन्य स्थानों पर निर्मित भवन पर ही विकास शुल्क लिया जाता है। बिजली आपूर्ति नियमित की जाए तथा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बैंक ऋण सभी उद्यमियों को दिलाया जाए।