VIDEO: चलती बाइक में निकला सांप, चालक के उड़े होश

0
152






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक बाइक सवार की नजर बाइक में घुसे एक सांप पर पड़ी तो वह घबरा गया और उसने सड़क किनारे बाइक रोककर अचानक छलांग लगा दी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और कड़ी मशक्कत कर सांप को बाहर निकाला जिसके बाद बाइक सवार आगे बढ़ गया।
यह मामला है जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल के पास का जहां मंगलवार को एक बाइक सवार कहीं जा रहा था। जैसे ही वह सरकारी अस्पताल के पास पहुंचा तो उसकी नजर बाइक में घुसे सांप पर पड़ी जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। बाइक सवार ने अचानक ब्रेक लगा दिए और बाइक से कूद पड़ा। वहीं आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर बाइक स्टार्ट कर सांप को बाहर निकाला जिसके बाद बाइक सवार ने राहत की सांस ली और वह अपने घर की ओर बढ़ गया।

 




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here