हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के पैठ का चबूतरा पर दो पक्षों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष से जुड़ी एक लाइव वीडियो सामने आई है। मंगलवार की देर रात हुए संघर्ष की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक मिनट सात सेकंड की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं और एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं। संघर्ष के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही कुछ को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर कुछ पत्थर पड़े हुए हैं, तो कुछ लोग लाठी डंडों से लैस नजर आ रहे हैं जो एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हैं। जो भी सामने आया उस पर दबंगों ने लाठियों से हमला कर दिया। वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे लेकर हमला करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो दूसरे पक्ष के लोगों की संख्या को देखकर पहला पक्ष पीछे हट गया। तो मौके का फायदा उठाकर दूसरे पक्ष ने जमकर हमला किया। दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही क्यूआरटी और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची जिसने मोर्चा संभालते हुए तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।