हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बाजार वाले फ्लाईओवर पर बुधवार की सुबह बाइक और गाड़ी की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एक मयूरी चालक ने अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बता दें कि सड़क हादसे के दौरान गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं यातायात प्रभावित हो गया।
बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चलते बाइक और गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार घायल हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। तभी एक मयूरी चालक ने राहगीरों के सहयोग से घायल को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई और जांच शुरू कर दी।