हापुड़ पुलिस टीम के अभिनंदन में उमड़े व्यापारी
हापुड़, सीमन/अमित (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न व्यापार संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने शनिवार को हापुड़ में आयोजित एक भव्य समारोह में जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, कोतवाल संजय पांडे, सीओ अशोक सिसौदिया सहित पुलिस टीम का नागरिक अभिनंदन किया और स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए। पुलिस टीम का अभिनंदन की वजह थी कि पुलिस टीम द्वारा टिम्बर व्यापारी देवेश गुलाटी के प्रतिष्ठान व आवास पर हुई सशस्त्र लूट को अल्प समय मे ही खोल देना और लुटेरों कब्जे से व्यापारी की लाइसैंसी पिस्टल, नकदी आदि बरामद करना। अभिनंदन समारोह का आयोजन हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने किया था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने हापुड़ के व्यापारियों से मिले प्यार व स्नेह से अनुभूत होकर कहा कि पुलिस का जीवन चुनौतियों से भरा है। पुलिस टीम चुनौतियों को स्वीकारते हुए कड़ी मेहनत और परिश्रम से सीमित संसाधनों के तहत सहज ही विजय पा लेती है। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
इस मौके पर व्यापारी नेता विजेंद्र पंसारी, अमन गुप्ता, कपिल एसएम, संजय कृपाल, संजय गर्ग, संजय अग्रवाल, ललित छावनी वाले, अशोक बबली, गोविंद अग्रवाल सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।