हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलोता में बुधवार को एचपीडीए के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। किसान नेताओं ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के खिलाफ बछलोता गांव कैंप कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण के दफ्तर पर ताला जड़
देंगे।
कुछ दिनों पहले गांव निवासी जगवीर सिंह पुत्र खचेडू ने अपनी दादा लाई जमीन पर पांच दुकानों का निर्माण कराया था जिसे एचपीडीए ने अवैध निर्माण बताकर सील कर दिया जिससे गुस्साए किसान नेताओं ने बुधवार को प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, मंडल सचिव यशवीर सिंह चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह, धौलाना तहसील अध्यक्ष प्रदीप तेवतिया, संगठन महामंत्री अनुज प्रधान, भगतराम, नवीन प्रधान,एकलव्य सिंह सहारा आदि उपस्थित रहे। किसानों का कहना है कि यह एचपीडीए की तानाशाही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।