मां चंडी जी की पालकी शोभा यात्रा का 22 मार्च से नगर भ्रमण
हापुड सीमन (ehapurnews.com):नवरात्रों पर मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में माँ चंडी महारानी जी की पालकी शोभायात्रा व प्रभात फेरी का 22मार्च से आयोजन किया जा रहा है। मां चंडी जी की भव्य पालकी द्वारा प्रभात फेरी 22 मार्च 2023 दिन बुधवार से दिनांक 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार तक प्रात: 5 बजे से श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न गली-मौहल्लों से निकलेगी।इस दौरान भक्तजन पालकी का पूजन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
मां चंडी जी की भव्य पालकी शोभायात्रा 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 8 बजे से श्री नवदुर्गा मंदिर फ्री गंज रोड से प्रारंभ होकर रेलवे रोड से, अतरपुरा चौपले से, पक्का बाग से होते हुए अपने निज धाम श्री चंडी मंदिर पर विश्राम करेगी।
विशेष आकर्षण-शोभा यात्रा के दौरान यह रहेंगे खास कार्यक्रम
श्री गणपति जी दर्शन, श्री खाटूश्याम जी दर्शन एवं निशान यात्रा, रियान पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए झूला एवं ऊंट की सवारी, महारानी की महाआरती, फूलों की होली, शिव अघोरी दर्शन, बाबा महाकाल जी की उज्जैन की पालकी दर्शन, महिलाओं द्वारा 56 भोग यात्रा, मां का भव्य गुणगान भक्तों के द्वारा, महारानी की पालकी का मोर के पंखों एवं फूलों से श्रृंगार, पालकी समिति द्वारा जगह-जगह सैल्फी पोइंट आदि।
श्री चंडी धाम में रियान पब्लिक स्कूल के बच्चों को चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आप सभी भक्तजन मां चंडी महारानी जी की भव्य पालकी द्वारा प्रभात फेरी एवं भव्य पालकी शोभायात्रा में शामिल होकर मां चंडी महारानी का आर्शीवाद प्राप्त करें।
निवेदक- मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़।