हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत धौलाना-पिलखवा रोड पर मंगलवार की सुबह कचहरी जा रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की गंभीर हालत को देखते हुए लोगों ने घायल को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि 24 वर्षीय राहुल पुत्र मनोज कुमार निवासी कंदोला धौलाना पर कार सवार कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। दरअसल एडवोकेट राहुल धौलाना कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं जो अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से कचहरी जा रहे थे। इसी बीच गंदे नाले के पास एक कार में सवार होकर आए तीन-चार दबंगों ने धारदार हथियार से राहुल पर हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे साथी अधिवक्ताओं ने राहुल को सड़क पर गंभीर अवस्था में देखा तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जिन्होंने परिजनों को मामले से अवगत कराया। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि अधिवक्ता राहुल भाजपा में धौलाना मंडल मंत्री भी है जिस पर रंजिश के तहत यह हमला हुआ है।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065