महिलाओं ने माता शीतला देवी की पूजा की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार को महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर्व बसोड़ा धूमधाम से मनाया और मां शीतला माता जी की पूजा अर्चना कर परिवार को निरोगी रखने की कामना की। यहां स्वर्ग आश्रम रोड पर माता शीतला देवी का मंदिर है, जहां प्रत्येक वर्ष महिलाएं होली पर्व के 1 सप्ताह बाद पूजा अर्चना के लिए एकत्र होती हैं। सोमवार की शाम को महिलाओं ने घर में पकवान व पूजन सामग्री तैयार की और मंगलवार को भोर होते ही मंदिर परिसर में महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया। मां शीतला की पूजा हेतु महिलाओं का इतना हुजूम उमड़ा की उन्हें पंक्ति बंद होकर घंटों बारी का इंतजार करना पड़ा। महिलाओं ने शीतला माता का दूध से मिश्रित जल से अभिषेक किया और पूजा अर्चना की। महिलाओं ने मां से परिवार को निरोगी रखने की मांग की। कहते हैं कि शीतला देवी के पूजन से परिवार चेचक जैसे संक्रामक रोगों से दूर रहता है और सदैव मां की कृपा बनी रहती है। समिति ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया तथा बच्चों ने मेले में आइसक्रीम व शीतल पेय पदार्थों का आनंद लिया।