LIVE RESCUE: गंगा में डूब रहे युवक को गोताखोरों ने बचाया

0
321









गढ़मुक्तेश्वर (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने बृजघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन मौके पर मौजूद गोताखोरों की नज़र युवक पर पड़ी और उन्होंने तुरंत हरकत में आते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

गोताखोरों के प्रयास ने गंगा में डूब रहे युवक की ज़िंदगी बचा ली। युवक ने बताया कि वह मेरठ का देविंदर हैं जो गृह क्लेश से परेशान है। देविंदर ने खुदकुशी करने के चलते गंगा में छलांग लगाई लेकिन गोताखोरों की सतर्कता से उसकी जान बच गई। फिलहाल देविंदर पूरी तरह स्वस्थ है और उसके परिवारजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here