हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ से सम्बध्द राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन रविवार को प्रथम सत्र का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत गाकर किया।
छात्राओं ने जन जागरूकता हेतु अनेक प्रचलित घातक बीमारियों जैसे कैंसर, कोरोना, मलेरिया, एड्स तथा हैजा इत्यादि पर पोस्टर्स बनाएl इसके पश्चात छात्राओं ने शिविर स्थल ग्राम दोयमी में जन जागरूकता हेतु एक रैली निकाली जिसमें उन्होंने अनेकों ग्रामीणों को घातक बीमारियों के विषय में जागरूक किया।इसके पश्चात छात्राओं के द्वारा ग्रामीणों के सामने एक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसका विषय “गंभीर रोगों से बचाव” था। ग्रामीण महिलाओं तथा बच्चों के द्वारा नाटक की बहुत ही प्रशंसा की गई तथा स्वयं सेविकाओं का मनोबल बढ़ाया। नाटक में भाग लेने वाली छात्राएं साक्षी शर्मा, कुमकुम, अर्शी इकबाल, किरण, कविता रानी, बरखा, पूजा त्यागी, संजना और निशा रहीl द्वितीय सत्र में महिला चिकित्सक डा प्रेम लता तिवारी ने छात्राओ को महिला रोगों के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम अधिकारी डा मीनू कश्यप ने बताया कि शिविरार्थियों द्वारा गांव दौमी व आस पास के इलाके में विभिन्न विषयों पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457