न्यायालय में तारीख पर हाजिर न होने से चार पकड़े गये
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस ने 04 वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया जो तारीख पर हाजिर नहीं हो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि इन्द्रगढी का सुन्दर, टयाला का शाहिद,पीरनगर सूदना का मनजीत व ततारपुर का रविंद्र हैं जो तारीख पर अदालत में हाजिर नही हो रहे थे।पुलिस ने वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।