हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी टैक्सी चालक पंकज गोस्वामी का बदमाशों ने नोएडा से अपहरण कर गाड़ी लूट ली और फरार हो गए। साथ ही कार चालक को बेहोशी की हालत में पड़ोसी गांव के जंगल में फेंक कर भाग खड़े हुए। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
गांव लुहारी निवासी पंकज गोस्वामी का कहना है कि वह अपनी गाड़ी को दिल्ली में टैक्सी के रूप में चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पांच मार्च को उसके पास खुद को गांव लुहारी निवासी बताने वाले तीन युवक पहुंचे जिन्होंने दिल्ली से गांव चलने के लिए उसकी टैक्सी को बुक किया। बुकिंग के दौरान उन्होंने नोएडा के बहरामपुर से अपने एक मित्र को साथ लेकर चलने की बात कही। बहरामपुर पहुंचने के बाद आरोपियों ने अपने साथियों के संग मिलकर उसे खाना खिलाया जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इस बीच आरोपी कार चालक को जबरन गाड़ी में बैठा कर चल दिए और बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नगला बड्ड के जंगल में पहुंचकर कार चालक को पीटा और बाहर जंगल में फेंक कर भाग खड़े हुए। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622