हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह हाईवे किनारे पेड़ पर लटके मिले शव की शिनाख्त दिल्ली निवासी साजिद के रूप में हुई है। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे किनारे पेड़ पर शव लटका देख क्षेत्र में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि मृतक गढ़ के गांव अल्लाह बख्श पुर में अपने रिश्तेदारों के यहां आया था जो बीमार था। मृतक की शिनाख्त दिल्ली के मुस्तफाबाद दयालपुर नियर नूर मस्जिद गली नंबर 16 निवासी साजिद खान पुत्र मोहम्मद खान के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।