होली पर पी गए साढ़े 9 करोड़ की शराब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोग भले ही कारोबार न होने का रोना रोते रहें, परंतु होली पर्व पर एक सप्ताह में साढ़े नौ करोड़ रुपए की शराब लोग पी गए जबकि दुल्हैंडी के दिन जनपद में शराब की बिक्री को बंद रखा गया।
मार्च माह के प्रथम सप्ताह एक मार्च से 7 मार्च तक जनपद में 9 करोड़ 52 लाख रुपए की शराब की बिक्री हुई जो गत वर्ष के मुकाबले 50 प्रतिशत तक ज्यादा है। अंग्रेजी शराब के मुकाबले देशी शराब अधिक बिकी। शहरी क्षेत्र की दुकानों पर अंग्रेजी शराब अधिक बिकी। दुल्हैंडी पर शराब की बिक्री बंद रहने के कारण लोगों ने पहले ही शराब खरीदकर स्टाक कर ली थी।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586