हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्राफा एसोसिएशन रजिस्टर्ड हापुर द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी रहे विनीत शारदा प्रदेश संरक्षक व्यापार प्रकोष्ठ होली मिलन समारोह सभी सर्राफा सभी सर्राफा व्यवसाई होने बड़ी धूमधाम से मनाया एसोसिएशन के संरक्षक अरविंद शर्मा ने कहा होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें अपने मनमुटाव मिटाए जा सकते हैं वहीं सरला भेजेंगे प्रधान लोकेश सर्राफ धर्मेंद्र भारद्वाज व विनीत शारदा का स्वागत किया।।
कार्यक्रम में उपस्थित संजीव जैन शरद सर्राफ आयुष शर्मा बब्बू सर्राफ कपिल सर्राफ हिमांशु सर्राफ आशु सर्राफ अश्वनी सर्राफ संजय सराफ आदि उपस्थित रहे।।