हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के अंतर्गत ड्यूटी पर बाइक से जा रहे होमगार्ड की गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव टोडरपुर निवासी 45 वर्षीय रणवीर सिंह पुत्र राम सिंह जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में होमगार्ड के रूप में तैनात थे जो कि बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर बाबूगढ़ जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर कैन यार्ड के सामने गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से होमगार्ड के जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।