हापुड़ सीमन (ehapur news.com):हापुड़ के एक यातायात पुलिसकर्मी ने पुलिस दक्षता की मिशाल पेश की है।
हुआ यह था कि यातायात पुलिस में तैनात मुख्य आरक्षी 263 रोहित धनकड़ को ड्यूटी के दौरान एक ऑटो चालक ने एक बैग देकर बताया कि कोई सवारी अपना बैग ऑटो में भूल गई है। यातायात पुलिसकर्मी ने व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार- प्रसार कर बैग स्वामी को खोज निकाला और उसे बैग सौंप दिया।स्वामी ने बैग पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।