Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeVideoफोन पर लोगों को फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

फोन पर लोगों को फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश










फोन पर लोगों को फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
हापुड़ ,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के साइबर सैल व थाना गढ़मुक्तेवार पुलिस ने भोले-भाले लोगों को फोन कॉल करके स्वयं को परिचित व रिश्तेदार बताकर उनको फोन-पे, पेटीएम, गूगल इत्यादि का लिंक मोबाइल पर भेजकर धोखाधडी से रुपये निकालने
वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।इस सिलसिले में पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 3300 रूपये नकद, एक एटीएम कार्ड, एक एप्पल आईफोन सहित चार मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त लग्जरी ब्रेजा कार बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश विभिन्न जनपदों, राज्यों में घूम-फिरकर लोगों की दुकानों या अन्य जगह लिखे मोबाइल नम्बर नोट कर लेते थे और फिर उस नम्बर की सीरीज पर भोले-भाले लोगों को कॉल कर अपनी बातों में फंसाकर उधार के पैसे बताकर कुछ रूपये उनके खाते में डालते थे और फिर दोबारा से उनको मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उनके पास लिंक भेजकर धोखे से उनका गोपनीय यूपीआई पिन डलवाकर फर्जी खातों के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर कर निकाल लेते थे।आरोपी शातिर किस्म के अपराधी व ठग हैं, जिनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र के जनपदों व अन्य राज्यों में इस तरह की घटनाओं अंजाम देकर लाखों रूपये की ठगी कर चुके है।
ऐसे पकड़ में आए अपराधी-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं साइबर सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय साइबर सैल व थाना गढ़मुक्केबार पुलिस द्वारा थाने के मु०अ०सं० 99/23 धारा 419, 420, 504, 506 भादवि व 68सी आई०टी० एक्ट का सफल अनावरण करते हुए भोले-भाले लोगों को फोन कॉल करके स्वयं को परिचित रिश्तेदार बताकर उनको फोन- पे, पेटीएम, गूगल पे इत्यादि का लिंक मोबाइल पर भेजकर धोखाधडी से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हम अपने साथी वीरपाल के साथ मिलकर विभिन्न जनपदों व राज्यों में जगह-जगह घूम-फिरकर दुकानों इत्यादि स्थानों से मोबाइल नम्बर चोरी छिपे नोट कर लेते थे और फिर उस मोबाइल नम्बर की सीरीज पर भोले-भाले लोगों को कॉल कर उन्हें परिचित या रिश्तेदार बताकर विश्वास में लेकर उनके खातों में स्वंय की उधारी का पैसा उनके खातों में फोन-पे, पेटीएम, गूगल-मे आदि से उनके खातों में डालकर बाद में लेने की बातों में फंसाकर उनके पास लिंक भेजकर धोखे से उनका गोपनीय यूपीआई पिन डलवाकर फर्जी खातों के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर कर निकाल लेते हैं। कॉल करने के लिये हम लोग फर्जी आई0डी0 पर सिम निकलवाकर इस्तेमाल करते हैं।
जनपद हापुड़ के रहने वाले सचिन उज्जवल के साथ उनको रिश्तेदार बताकर विश्वास में लेकर उनके खातों में स्वंय की उधारी का पैसा उनके खाते में फोनपे व गूगल-पे द्वारा डालकर बाद में लेने की बातों में फंसाकर उनके पास 07 बार लिंक भेजकर धोखे से उसका गोपनीय यूपीआई पिन डलवाकर कुल 74801/- रुपये की धनराशि फर्जी खातों के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर कर निकाल लिये थे।
गिरफ्तार बदमाश है-
1- साजिद खान मेवाती पुत्र इस्लाम खान मेवाती निवासी ग्राम अलियाबाद मेंहदीपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2- आमिर पुत्र नजमुद्दीन मेवाती निवासी सलेमपुर थाना हाथरस जंक्शन है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!