लायंस ने भी मनाया होली पर्व
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम के तत्वावधान में हापुड के एक प्लाजा में होली मिलन समारोह मनाया गया।
अध्यक्ष मनोज गोयल एवं सचिव संजीव गुप्ता ने कहा कि होली भाईचारा ,मेलजोल का पर्व है। प्यार के रंगों का त्योहार है।
मंच का संचालन डा अनिल बाजपेई ने किया और कहा कि होली खुशियों का त्योहार है है।मुहब्बत बांटने का पर्व है।प्रेम सौहार्द बनाए रखने का त्योहार है।
ममता शर्मा ने गजल पढ़कर समा बांध दिया।
सभा को अतुल शर्मा ने भी संबोधित किया। बच्चों में
भाषण प्रतियोगिता नृत्य प्रतियोगित के साथ अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।जिसमेंआशुतोष, पांखी,हितांशी,संयम, प्रिया, रिदम, पुदिव विजेता रहे।
हर्ष गोयल,अतुल शर्मा,दीपांशु,अशोक मित्तल,गोपाल,ललित जिंदल,ललित गोयल,संजीव शैलेश,नीरज,संजीव मनोज आदि उपस्थित रहे।
पिज़्ज़ा पेटीज समेत 30 तरह की पेटीज : 9105807749
पूर्व विधायक गजराज सिंह की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं