अग्रवाल महासभा हापुड़ के लिए मतदान शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए रविवार की सुबह शांतिपूर्वक मतदान एसएसवी डिग्री कालेज में शुरु हो गया। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदाता सूची के अनुसार 4722 मतदाता इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतगणना सोमवार 6 मार्च की सुबह 8 बजे से एसएसवी डिग्री कालेज हापुड़ में होगी।
अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मतदान परिसर में 12 मतदान बूथ बनाए गए तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया। महिला पुलिस कर्मी भी ड्यूटी पर लगाई गई। मतदान परिसर में प्रवेश द्वार व निकासी द्वार की अलग-अलग व्यवस्था की गई। मतदान केंद्र के बाहर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया।
रविवार की सुबह मतदान शुरु होते ही मतदाताओं ने अपने-अपने वाहनों व अन्य साधनों से मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरु कर दिया। मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने-अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे।
अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में प्रधान पद पर ललित अग्रवाल छावनी वाले, संजय गर्ग, बिजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले तथा वीरेंद्र कुमार सर्राफ, उपप्रधान पर भारत भूषण गोयल व संजय अग्रवाल, मंत्री पद पर सुधीर गुप्ता व अंकुर कंसल, उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल व डा.अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पद पर अनुज गोयल व विमेश कुमार गोयल, उपकोषाध्यक्ष पद पर नवीन गर्ग व हिमांशु जैन भाग्य आजमा रहे है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी की सदस्यता हेतु 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है। अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में किसे विजय श्री मिलेगी, यह सोमवार को देर शाम तक पता चलेगा।