आबकारी टीम ने शराब विक्रेताओं को दिया ठीक-ठाक शराब बेचने का सर्टीफिकेट

0
118








आबकारी टीम ने शराब विक्रेताओं को दिया ठीक-ठाक शराब बेचने का सर्टीफिकेट
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):होली पर्व के मद्देनजर जनपद में शराब के ठेकों की सघन चैकिंग की जा रही है और आबकारी टीम शराब ठीक-ठाक बिकने का सर्टीफिकेट यह कह कर दे रही है कि सबकुछ सही मिला और कोई अनियमिता नहीं मिली है।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 धौलाना द्वारा विभागीय टीम के साथ आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर उप जिलाधिकारी धौलाना व पुलिस क्षेत्राधिकारी, पिलखुआ तथ थाना धौलाना पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से देशी/विदेशी मदिरा/वियर दुकानों का आक्समिक निरीक्षण किया गया‌।दुकानों में रखे अध्धा ,पव्वा,बोतलों का गहनता से निरीक्षण किया गया व QR कोड़ स्कैनर द्वारा स्कैन किये गये। उसके पश्चात संदिग्ध ग्राम कंदौला में दबिश दी गई, दबिश के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-२ गढ़मुक्तेश्वर संजीव कुमार सिंह द्वारा मय स्टाफ के साथ आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर पूथ के जंगल गंगा किनारे , नयागांव, नयाबास, चकला थीर मैं दबिश दी गई। पूथ के जंगलों में लंबा सर्च अभियान चलाया गया।इस दौरान जंगल से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद की गई। इसके बाद गढ़ क्षेत्र में स्थित कबाड़ी वालों, ईट भट्ठा, ढाबों का निरीक्षण किया गया।कबाड़ी वालों , ईट भट्ठा एवं ढाबा के निरीक्षण में किसी प्रकार की अवैध मदिरा की प्राप्ति नहीं हुई।
उप जिलाधिकारी सदर हापुड़ के साथ गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा आज विदेशी हापुड़ नंबर 1, देशी/ विदेशी /बीयर नई चुंगी बुलंदशहर रोड, मॉडल शॉप अतरपुरा चौपला का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।

पिज़्ज़ा पेटीज समेत 30 तरह की पेटीज : 9105807749

 






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here