हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित जेएमएस कॉलेज के पास शनिवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस और एनएचएआई की गाड़ी मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक को साइड कराया और यातायात सुचारु कराया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर जब ट्रक हाईवे पर पलटा तो चीख पुकार मच गई। इस दौरान राहगीर तुरंत सड़क पर पलटे ट्रक की ओर दौड़े और पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही एनएचएआई की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को सीधा कराया।