हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शुक्रवार की शाम को चार तमंचेधारी बदमाश एक टिंबर व्यापारी के घर पर मौजूद दो महिलाओं एवं एक नौकरानी को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर लाखों रुपए के जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गए। लूटपाट की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक सिसोदिया तथा शहर कोतवाल संजय पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
व्यापारी को बनाया बंधक:
हापुड़ के खुर्जा पेज के सामने देवेश कुमार गुलावठी का टिंबर का व्यापार है। प्रतिष्ठान के निकट ही कृष्णा गली में व्यापारी का गोदाम व प्रथम मंजिल पर आवास है। शुक्रवार की शाम को चार तमंचेधारी बदमाश जो मुंह पर मास्क लगाए थे आ धमके। बदमाशों ने गोदाम में घुसते ही देवेश गुलाटी को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। उसके बाद तीन बदमाश व्यापारी की प्रथम मंजिल पर आवास पर पहुंच गए।
तीन महिलाओं को बनाया बंधक:
बदमाशों ने व्हीलचेयर पर चलने वाली वृद्धा पुष्पा गुलाटी व उसकी बेटी मीनाक्षी तथा नौकरानी रीना को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने महिलाओं के मोबाइल छीनकर कमरे की कुंडी लगा दी।
बदमाशों ने तमंचे से डरा धमका दिया और घर में लूटपाट मचा दी। बदमाश करीब आधा पौन घंटा घर में रहे इसके बाद बदमाश जेवर व नकदी ले उड़े। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों की खोज की जा रही है।