हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला आबकारी विभाग की लाख चेतावनी के बाद भी शराब के ठेके के सेल्समैन ओवर रेटिंग करने से बाज नहीं आ रहे। सेल्समैन बेधड़क होकर पांच रुपए फालतू वसूल रहे हैं। नियमों को दरकिनार कर ओवर रेटिंग की जा रही है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित तिराहे के पास अंग्रेजी शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन ने ओवर रेटिंग कर शराब बेची जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जैसे ही जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच की बात कही। साथ ही प्रकाश सिंह ने कहा कि ओवर रेटिंग के खिलाफ चलाया जा रहा है जिसके लिए टीम भी गठित की गई है।
आपको बता दें कि शासन के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर ओवर रेटिंग ना की जाए लेकिन उसके बावजूद भी सेल्समैन सुधरने को तैयार नहीं है।