जनपद भर में संदिग्धों से पूछताछ जारी और पुलिस दे रही है हिदायत
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ की समस्त थानों के अन्तर्गत एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमें प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, शिक्षण संस्थानों एवं पार्क आदि स्थानों पर लगातार मनचलों व शोहदों की चेकिंग कर रही है और हिदायत दे की रही है कि यदि हरकत की तो बख्शे नहीं जाओगे।
पुलिस ने शुक्रवार को नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों/युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी कि यदि हरकत करते पकड़े गये तो जेल जाना होगा।पुलिस संदिग्ध के नाम पते भी नोट कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में