गोल चक्कर का नाम चौधरी साहब पर रखने की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एचपीडीए द्वारा दफ्तर के पास प्रस्तावित गोल चक्कर के निर्माण पर किसानों ने मांग की है कि गोल चक्कर का नाम देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखा जाए।
किसान अर्पण तेवतिया,दीपक त्यागी,मोनू व सुजीत सिंह आदि ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन एचपीडीए के सचिव को गुरूवार दिया।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में