छतनौरा गौकशी में एक और पकड़ा गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव छतनौरा के जंगल में एक ईख के खेत में गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले एक और आरोपी को थाना बाबूगढ़ पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गौकशी में प्रयुक्त औजार व 12 सौ रुपए बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार गांव छतनौरा के जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले थाना किठौर के गांव शाहजमाल के राशिद व आमिर को एक सशस्त्र मुठभेड़ में घायल अवस्था में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब उनके साथी थाना मुंडाली के गांव सोफियाबाद लौटी के शेरखान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शेरखान के कब्जे से 12 सौ रुपए नकद व औजार बरामद किए है। पुलिस गौकशों के गिरोह के दो अन्य साथियों की पुलिस अभी तलाश कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
अग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए अग्रबंधु सेवा ग्रुप की योजनाएं