Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़काव्य संध्या व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित

काव्य संध्या व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित








काव्य संध्या व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सामयिक परिवेश अंतर्राष्ट्रीय पटल उतराखंड इकाई में भव्य काव्य संध्या का विराट आयोजन किया गया
जिसमें सामयिक परिवेश पटल की इकाई उत्तराखंड की ई पत्रिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामयिक परिवेश अध्याय के सलाहकार कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में सामायिक परिवेश अध्याय अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कवित्री बीना गोयल ने अपनी रचना को ऐसे पढ़ा “बेटियां देश की जाग जाएं अगर युग स्वयं ही बदलता चला जाएगा।” कार्यक्रम का संचालन सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार ने बहुत सुंदर अंदाज में किया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक रचनाओं से पटल को सुसज्जित किया, अपने सुमधुर स्वर से सभी ने पटल को आह्लादित किया। इन सब की रचनाओं ने पटल को एक नई ऊंचाई प्रदान की। सरस्वती वंदना डॉ. मीना कुमारी परिहार ने सरस स्वर में गायी। काव्यपाठ करने वाले रचनाकारों में वरिष्ठ कवि अशोक गोयल, सुधा पाण्डेय बिहार, रामनिवास तिवारी, आशु कवि, निवाड़ी मध्य प्रदेश, किशन लाल कहार राजस्थान, ईश्वर चंद्र जायसवाल, संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश, बी एस अधिकारी अल्मोड़ा, डॉ.सुमन मेहरोत्रा मुजफ्फरपुर बिहार, नीलम अग्रवाल खड़गपुर प्रो (डॉ) शरद नारायण खरे, अनंत राम चौबे अनंत, डॉ राम शरण सेठ छटहाॅं मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, भागलपुर, बिहार, रामबाबू शर्मा, राजस्थानी दौसा (राज.), वीणा गोयल, शिशिर देसाई सनावद, डॉ.बांका बहादुर अरोड़ा, रामकुमार पटेल सोनादुला, मीना कुमारी परिहार रहे। कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार ने अपनी रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का विराम डॉ.सुमन मेहरोत्रा मुजफ्फरपुर बिहार के आभार ज्ञापन से हुआ।

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!