आलू में भयंकर मंदी से किसान को भारी नुकसान

0
1512






आलू में भयंकर मंदी से किसान को भारी नुकसान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आलू के दामों में निरंतर मंदी ने किसान की कमर तोड़ दी है और 1 माह मैं आलू का दाम टूट कर आधे से भी कम रह गया और किसान को आलू की उत्पादन लागत भी नहीं मिल रही है। आलू में भयंकर मंदी का कारण हापुड़, आगरा, फर्रुखाबाद सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाबी में आलू की बंपर फसल होना बताया जा रहा है।

जब हापुड़ मंडी में नए आलू की आवा के शुरु हुई थी उस वक्त आलू का भाग 600-700 रुपए प्रति 50 किलो बोरी बिक रहा था, परंतु अब आलू की आवक में तेजी से सुधार हो रहा है, जो खपत व मांग से अधिक है जिस कारण आलू का भाव टूटकर 300-350 प्रति 50 किलो बोरी रह गया।

आलू उत्पादकों का कहना है कि आलू की उत्पादन लागत औसतन पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल आ रही हैं और बिक्री हेतु आलू मंडी पहुंचाने के लिए खुदाई, बारदाना, व भाड़ा अलग से है। किसानों का कहना है कि मंडी में आलू का भाव टूटने से किसान भारी नुकसान में हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस संबंध में कारगर कदम उठाकर किसानों को राहत दिलाने चाहिए।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here