हापुड के कवि को कानपुर में मिला सम्मान

0
235









हापुड के कवि को कानपुर में मिला सम्मान
हापुड़ ,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के कवि एवं साहित्यकार डा. अनिल बाजपेई को कानपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्राम उद्योग) उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने सम्मानित किया। मंच का संचालन एवं काव्य पाठ के दौरान उन्हें श्रोताओं का भरपूर स्नेह एवं प्यार मिला। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राकेश सचान ने कवि अनिल वाजपेयी को पटका, प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए कहा कि डा.अनिल बाजपेई की कविताएं देशप्रेम से ओतप्रोत होती हैं जो युवाओं को देश के प्रति और ज्यादा समर्पित होने के लिए प्रेरित करती हैं।कवि अनिल बाजपेई की महानायक सरदार भगत सिंह पर रचना को श्रोताओं ने सुना।

SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here