हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के मद्देनजर जनपद हापुड़ में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पूरे जनपद को चार जोन व नौ सैक्टरों में बांट कर मैजिस्ट्रटों व पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बुधवार की रात को जनपद के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ-साथ गश्त की और वाहनों की चैकिंग की। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि संवेदनशील इलाकों, बस स्टेंड, होटल,रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन आदि पर विशेष निगरानी के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग व सम्पर्क मार्गो पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। आगामी त्योहारों व स्वतंत्रा दिवस के मद्देनजर भी जनपद में चौकसी बढ़ाई गई है।
श्री लक्ष्मी फैशन (Mona Dream Gallery वाले) लाए हैं राखी पर खास ऑफर, 125 की राखियां खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट FREE: संपर्क करें: 7817840559 (नई शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री के पास, हापुड़)

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169
























