गढ़मुक्तेश्वर बस अड्डे पर हवाई अड्डे के समान होंगी सुविधाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के रोडवेज बस अड्डे का विकास हवाई अड्डे की तर्ज पर होगा। यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनेट की एक बैठक में लिया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 22 अन्य बस अड्डों का विकास भी हवाई अड्डों की तर्ज पर होगा।
प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई केबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसिक किए जाने वाले बस अड्डें पर माल, होटल, रेस्टोरेंट, वीआईपी लाउंज भी बनेंगे यानि कि चयनित बस अड्डों पर वे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो एक हवाई अड्डे पर होती है। बता दें कि पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है जो पर्यटन व रोजगार की दृष्टि से मील का पत्थर सिद्ध होगा।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606


























