हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गांव दौमी, धनौरा, बझीलपुर, खडख़ड़ी सहित 20 गांवों को जोडऩे वाले मार्ग की जर्जर हालत से खफा सैकड़ों किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसान धर्मवीर त्यागी,मनवीर सिंह, भूरे त्यागी, जयभगवान त्यागी, सुमित शर्माा, ब्रह्म सिंह, पुनीत शर्मा सहित सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन कर जर्जर सड़क की तुरंत मरम्मत किए जाने की मांग की। किसानों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया और कहा कि जर्जर मार्ग के कारण आवागमन में व्यवधान पैदा हो रहा है।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
























