संजय गर्ग ने भी चेयरमैन पद पर ठोकी दावेदारी

0
1383









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद हेतु सपा से दावेदारी में व्यापारी नेता संजय गर्ग भी मैदान में आ कूदे हैं, इससे पहले सपा से  जहीर सलमानी, सन्नीजैन, शुभम् गुप्ता टिकट पर दावेदारी ठोक चुके है।

सपा के वरिष्ठ नेता व व्यापारी नेता संजय गर्ग ने दावा किया है कि वह हाल ही में सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफ्सर राम गोपाल यादव से मिले थे। उन्होंने अपना आभीर्वाद देते हुए कहा है कि संजय नगर पालिका का चुनाव जितने की तैयारी करो।

जूतों पर 40% तक की छूट: 8909980038






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here