शुगर मिल को 27 अक्टूबर से चलाने की तैयारी

0
2602









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की शुगर मिलों को 27 से चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अधिकारी लगातार चीनी मिल के संपर्क में है। हालांकि किसानों का अभी करीब 250 करोड़ रुपए का भुगतान मिल पर अटका हुआ है। जिले के करीब 41 हजार हेक्टेयर रकबे में गन्ने की खेती का जा रही है। लेकिन किसानों का पिछले काफी समय से भुगतान अटका हुआ है। फिलहाल नए पेराई सत्र 2022-23 की शुरुआत की जा रही है।

SIMS CONGRATULATES 2019 BATCH STUDENTS FOR EXCELLENT RESULT, MD/MS RESULT 100% PASS






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here