ये दुकानदार हुए दंडित

0
6635









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गत दिनों जनपद हापुड़ में लिए खाद्य पदार्थों के नमूनों में दस नमूने बिलो स्टेंडर्ड पाए गए है। जिन पर 4.82 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। ये हुए हैं दंडित-ये वे दुकानदार है जिन पर अर्थदंड लगाया गया है।

गढ़मुक्तेश्वर का अरहर की दाल, जाहिद लालपुर सौलाना की फुल फैट क्रीम, अविनास कुमार मौहम्मदपुर खुड़लिया की चमचम व अजय नाजिम कालोनी गढ़मुक्तेश्वर के सरसों के तेल में कमी मिली है। सभी पर आठ-आठ हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा राजीव कुमार सिंभावली की किशमिश पर 40 हजार, करनपुर जट्ट धौलाना के रहने वाले आकाश के बेसन के लड्डू पर 25 हजार, पुष्पेंद्र के यहां से लिए गए साबूदाना पर दो लाख, गढ़मुक्तेश्वर के पोपाई के रहने वाले फहीम के यहां से लिए गए पनीर पर डेढ़ लाख, हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर जम जम स्वीट्स की बर्फी पर 20 हजार , पिलखुवा के मौहल्ला सद्दीकपुरा के खालिद स्वीट्स से लिए गए गुलाब जामुन के नमूने में कमी मिलने पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

देश-दुनिया में कहीं भी भेजे राखी, DTDC को बस कॉल करें: 9837660486






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here