हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत बाइक सवार तीन लुटेरे एक युवक से तीस हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।
गांव खडख़ड़ी का प्रशांत तीस हजार रुपए लेकर कही जा रहा था कि एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने प्रशांत को बझीलपुर पैट्रोल पम्प के पास घेर लिया और तीस हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुुरु दी है।
बच्चो की सेहत का रखें ख्याल, खिलाए पोष्टिक आहार || KRML MP आटा || FREE Home Delievery के लिए अभी कॉल करें- Rahul Arora: 9756255281

नील गगन लाए हैं कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
