हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : डांस दीवाने जूनियर रियलिटी शो की फेम फलक सैफी का हापुड़ के अतरपुरा चोपला पर जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान लोगों ने फूल माला पहनाकर फलक सैफी का उत्साह बढ़ाया.
कोरियोग्राफर अर्जुन सिंह ने बताया कि हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी नईम सैफी की सात वर्षीय बेटी फलक सैफी ने डांस दीवाने जूनियर रियलिटी शो में दमदार प्रदर्शन कर अपना जलवा बिखेरा. ऐसे में उनके हापुड़ पहुंचने पर कई लोगों ने हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर स्वागत किया और सेल्फी भी ली.
पिलखुवा: गांव कमालपुर पहुंचा अग्निवीर मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला…
Read more






















