हापुड़, सीमन: पास के गांव बझीलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद आवारा मवेशियों के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारी ग्रामीण ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि तीन दिन पहले 20 आवारा पशुओं को पकड़ कर गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद किए गए थे। इन मवेशियों को एक कैंटर में लाद कर ग्राम प्रधान गंगाराम के साथ कल गौशाला भेजा गया था। परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी के गौशाला न पहुंचने पर आवारा मवेशियों को लाकर पुन स्वास्थ्य केंद्र पर बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त है। किसानों ने पशुओं को गौशाला भेजने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया। इस मौके पर सतवीर प्रधान,कमल सिंह, कपिल त्यागी, श्याम किशोर, इंद्रपाल, अनमोल आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में किसान प्रदर्शन करते हुए। (छाया:सीमन)
मां-बेटे को चप्पलों की माला पहनाकर क्षेत्र में घुमाया
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर में दबंगों द्वारा मां-बेटे के साथ मारपीट की गई। इसके पश्चात चप्पलों की…
Read more






















