हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव सरावनी में एक रेप पीडि़ता पर तेजाब डालने तथा तमंचे से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध घर मेें घुस कर मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि गांव सरावनी के तारिक, मुनीर, नसरुद्दीन तथा दो अज्ञात लोगों ने तमंचे से लैस होकर एक परिवार पर हमला कर मारपीट की थी और रेप पीडि़ता बालिका पर तेजाब फैं क दिया था। इस हमले में एक महिला को चोट आई है तथा तेजाब से बालिका का पैर जल गया है। पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश दी है। परंतु आरोपी पकड़ में नहीं आए है।
एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस
🔊 Listen to this एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवकी कन्या प्राइमरी स्कूल में बच्चो ओर अध्यापकों के साथ…
Read more























