हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर और डिग्री कॉलेज का संचालन करने वाली संस्था शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव 27 मार्च को सुबह आठ बजे शुरू होगा. 48 पदों पर होने वाले इस चुनाव में मतदाता सूची का प्रकाशन दो मार्च को किया जाएगा, तीन मार्च को सूची पर आपत्तियां दर्ज कराई जाएंगी, चार मार्च को फाइनल सूची का प्रकाशन होगा, 5 से 7 मार्च नामांकन पत्रों का वितरण किया जाएगा और आठ से नौ मार्च नामांकन पत्र भरें जाएंगे, 12 मार्च को नाम वापसी, 27 मार्च को चुनाव और 28 मार्च को मतगणना होगी.

