जनपद हापुड़ में मंगलवार को मिले पांच कोरोना मरीज

0
5341









जनपद हापुड़ में मंगलवार की अपराह्न कोविड-19 वायरस से संक्रमित पांच और लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एक मरीज धौलाना के डूमा टीकरी से, एक मरीज फौजी कॉलोनी हापुड़, एक दर्गा कॉलोनी गढ़मुक्तेश्वर, एक चौधरियान मौहल्ला गढ़मुक्तेश्वर तथा एक खटीकान मौहल्ला पिलखुवा का है। जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में संक्रमण रोकने की दृष्टि इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाईजेशन व चिकित्सीय परीक्षण की तैयारी शुरु कर दी है।  (ehapurnews.com)


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here