हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी के आरोपी हापुड़ के टिंबर व्यापारी संजीव गोयल की मुसीबतें कम होने के स्थान पर बढ़ रही हैं।
टिंबर व्यापारी संजीव गोयल अपने वकील के साथ 30 दिसंबर को वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार सिंह के समक्ष उपस्थित हुए और जीएसटी चोरी के बदले दस लाख रुपए विभाग के खाते में जमा कराए हैं और साथ ही और धनराशि जमा करने का आश्वासन दिया है। वाणिज्य कर विभाग ने व्यापारी के सीज बैंक खातों को खुलवा दिया है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आरोपी एक ही परिसर में दो फर्म किशन चंद कंपनी और केसी टिंबर नाम से संचालित कर रहा है और बोगस बिलों के माध्यम से गत कई वर्षों से जीएसटी चोरी में लिप्त है। वाणिज्य कर विभाग की टीम जब्त किए गए पेपर और रिकॉर्ड का विश्लेषण करने में जुटा है और रोज नए रहस्य मिल रहे हैं। प्रथम दृष्टया एक-डेढ़ करोड रुपए की जीएसटी चोरी का मामला पकड़ में आया है। रिकॉर्ड का पूरा विश्लेषण होने पर ही सही जीएसटी चोरी की जानकारी मिल पाएगी।