VIDEO: नगर पालिका ने थमाया नोटिस, रालोद ने किया विरोध

0
261








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को एसके गौतम का घेराव किया और हाल ही में फ्रीगंज रोड पर स्थित फूडहब रेस्टोरेंट के खिलाफ जारी किए गए नोटिस का विरोध किया। दरअसल 10 दिसंबर को नगर पालिका परिषद हापुड़ ने फ्रीगंज रोड पर स्थित फूड हब रेस्टोरेंट को साफ सफाई ना रखने के चलते एक नोटिस जारी किया था जिसके बाद 17 दिसंबर को नगर पालिका ने पुन: एक और नोटिस थमा दिया। नोटिस मिलने के बाद
राष्ट्रीय लोक दल ने नगर पालिका में ई ओ का रुख किया और कहा कि है नोटिस बेवजह थमाया गया है जबकि रेस्टोरेंट पर पूरी तरह साफ सफाई रहती है।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ ने दो हफ्तों में साफ-सफाई को लेकर दो नोटिस फ्रीगंज रोड पर स्थित फूड हब रेस्टोरेंट को थमाए। फूड हब का कहना है कि वह अपने रेस्टोरेंट में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं। यह नोटिस बेवजह थमाया गया है। नोटिस जारी होने से गुस्साए राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी मंगलवार को ईओ एस के गौतम से मिले और कहा कि नोटिस बेवजह जारी किया गया है। अधिकारी ने मामले में जांच की बात कह कर लोगों को शांत कराया। रालोद का कहना है कि इस नोटिस के पीछे राजनीति की बू आ रही है। इस दौरान रालोद के युवा जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी, प्रीता हरित आदि मौजूद रहे।

हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here