महिला बनकर ठगी करने वालों को पुलिस ने दबोचा

0
1573







गढ़मुक्तेश्वर:  जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो महिला भेष में वाहन चालकों को लूट कर उड़न छू हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महिला वस्त्र, दो तमंचे व दो कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान फुलहड़ी नहर से दोनों बदमाशों को महिला वस्त्र में उस समय गिरफ्तार किया जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को लूटने की योजना बना रहे थे। आरोपी महिला वस्त्र धारण करके राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच जाते थे और इशारा करके वाहन चालकों से लिफ्ट मांगने के बहाने उन्हें रोक लेते थे। मौका मिलते ही चालक से नकदी, जेवर आदि लूट कर फरार हो जाते थे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here