VIDEO: कर्ज उतारने को लूटे 23 लाख

0
408








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कर्ज उतारने को लेकर 23 लाख रुपए की लूटपाट की झूठी कहानी रचने वाले बाप-बेटे को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस व सर्विसलांस टीम ने संयुक्त रुप से दस्तोई नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाप-बेटे के कब्जे से 17 लाख 85 हजार रुपए, बाइक, हेलमेट व दो मोबाइल फोन बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि कंकर खेड़ा मेरठ का विक्रांत मेरठ की एक कम्पनी में कार्यरत है। वह 20 नवम्बर को कम्पनी का 23 लाख 16 हजार रुपए लेकर मुरादाबाद से मेरठ बाइक पर जा रहा था कि गढ़ स्याना चौपला पर विक्रांत ने अपने पिता राजकुमार को नोटों का थैला थमा दिया। इसके बाद विक्रांत ने लूट का नाटक रच दिया। कम्पनी के प्रतिनिधि रोहित गोयल ने विक्रांत के विरुद्ध धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़प करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस व सर्विसलांस टीम अपराधियों की खोज में गश्त पर थी कि दौतई नहर के पास बाइक सवार विक्रांत अपने पिता राजकुमार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 लाख 85 हजार रुपए, बाइक, हेलमेट, दो मोबाइल फोन आदि बरामद किए है।

चूर-चूर नान के साथ चखें चाप का जायका || 8979755041






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here