हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब हापुड़वासी शहर में ही अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का जायका चख सकते हैं। पंजाब के तड़के के साथ एस.एस. फास्ट फूड (सारिका फास्ट फूड) लेकर आए हैं अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान वो भी सिर्फ 120 रुपए प्रति प्लेट। आप ऑर्डर कर सकते हैं दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक।
हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित देवी मंदिर के सामने एस.एस. फास्ट फूड (सारिका फास्ट फूड) पर आप स्वादिष्ट अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद ले सकते हैं। इसके लिए आपको अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। अगर आप ऑर्डर बुक करना चाहते हैं अभी कॉल करें: 8979755041, 7055225333
पता:
एस.एस. फास्ट फूड (सारिका फास्ट फूड)
देवा मंदिर के सामने, रेलवे रोड, हापुड़
8979755041, 7055225333
























