हापुड़, जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध खनन माफियों के विरुद्ध अभियान चलाकर रेत से भरी दस बुग्गियों को पकड़ लिया।
गंगा नदी से रेत का खनन अवैध रुप से करा रहे हैं और बुग्गियों में भर कर बेचने के लिए ले जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो रात खनन में लिप्त धंधेबाज भाग खड़े हुए। पुलिस रेत से भरी बुग्गियां थाने ले आए।
SIR नोटिस के निस्तारण के दौरान बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में किया काम
🔊 Listen to this SIR नोटिस के निस्तारण के दौरान बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में किया काम हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस.आई.आर के तहत नोटिस मिलने के बाद मतदाता हापुड़…
Read more






















